विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला 2022 का उद्घाटन माननीय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया। देखें तस्वीरें।

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला 2022 का उद्घाटन माननीय उपमुख्य मंत्री सह पर्यटन मंत्री के द्वारा किया गया| मेले में सम्मिलित पर्यटन विभाग के सचिव, निदेशक प्रबंध निदेशक सह अपर सचिव,अन्य मंत्रीगण एवं विधायकगण मौजूद रहें।
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला 2022 का उद्घाटन माननीय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया। देखें तस्वीरें।
Published on
गंगा और गंडक के संगम स्थल पर प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होने वाले विश्वविख्यात ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आज उद्घाटन किया। इस मेले में प्रत्येक वर्ष लाखों देसी-विदेशी पर्यटक आते है। यह आज भी एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है।
तेजस्वी यादव
यह वैष्णव (हरि)और शैव (हर) संप्रदायों का समन्वय स्थल है। बाबा हरिहरनाथ शिवलिंग विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसके आधे भाग में शिव (हर) और शेष में विष्णु (हरि) की आकृति है, एक ही गर्भगृह में विराजे दोनों देव एक साथ हरिहर कहलाते हैं।यह पटना से 25 किमी तथा हाजीपुर से 3 किमी दूर है।
तेजस्वी यादव
इस दौरान ''सोनपुर मेला 2022'' एप का भी शुभारंभ किया गया। सोनपुर मेला बिहार ही नहीं पूरे देश की धरोहर है। इस मेले के गौरव और मान-सम्मान को बरकरार रखते हुए इसके प्रचार-प्रसार एवं विकास के लिए सरकार के स्तर पर हरसंभव उपाय किए जा रहे है।
तेजस्वी यादव

Stay connected to Jaano Junction on Instagram, Facebook, YouTube, Twitter and Koo. Listen to our Podcast on Spotify or Apple Podcasts.

logo
Jaano Junction
www.jaanojunction.com