यह वैष्णव (हरि)और शैव (हर) संप्रदायों का समन्वय स्थल है। बाबा हरिहरनाथ शिवलिंग विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसके आधे भाग में शिव (हर) और शेष में विष्णु (हरि) की आकृति है, एक ही गर्भगृह में विराजे दोनों देव एक साथ हरिहर कहलाते हैं।यह पटना से 25 किमी तथा हाजीपुर से 3 किमी दूर है।
तेजस्वी यादव