कई सालों के इंतज़ार के बाद सहारा में निवेश कर चुके लोगों को राहत की सांस लेने का मौका मिला है| इसकी वजह है, मंगलवार 18 जुलाई को सरकार की तरफ से लौंच किया गया सहारा रिफंड पोर्टल, जिसके चलते सहारा के पूर्व निवेशकों को उनका पैसा आसानी से लौटाया जा सकेगा| इस रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के लिए किसी एजेंट की ज़रुरत नहीं है, आप घर बैठे-बैठे ही अपने फोन या लैपटॉप की मदद से सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|i यह आवेदन की प्रक्रिया बिकुल नि:शुल्क है|
कितने वक़्त में मिल पायेगा पैसा
इस पोर्टल को लेकर सरकार ने यह दावा किया है कि जितने भी लोग इस ऐप पर आवेदन भर देंगे उन्हें उनका पैसा 45 दिनों के अंदर-अंदर वापस कर दिया जाएगा| यह प्रक्रिया कई चरणों में की जायेगी और कई निवेशकों को (उनके द्वारा निवेश की गयी राशि के मुताबिक़) पूर्ण रूप से पैसे मिलने में थोड़ा समय लग सकता है|
10,000 रूपये तक ही वापस आ सकेंगे
एक चीज़ जो आप लोगों के लिए जान लेना बेहद ज़रूरी है वो यह कि, गृह मंत्री द्वारा लौंच किये गए इस पोर्टल के तहत सबसे पहले, सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के 4 करोड़ ऐसे लोगों को पैसे वापस दिए जायेंगे जिनके इन्वेस्टमेंट की मैचयोरिटी पूरी हो चुकी है| सरकार द्वारा इस में 10,000 रूपये का कैप लगाया गया है| इस कैप का अर्थ है कि इन निवेशकों को पहले चरण में केवल 10,000 रुपये ही वापस मिल पायेंगे|
सहारा कंपनी और सरकार इस प्रोसेस के चरणों में कैसे करेगी’ अपना काम?
जैसे की कोई भी निवेशक अपना पैसा वापस पाने के लिए इस Portal पर आवेदन भर अपना नाम रजिस्टर करेगा उस व्यक्ति का एक वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिसके बाद उसके पैसे की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी| पैसा वापसी का यह प्रोसेस पूरे 45 दिन का होगा जहां:-
पहले 30 दिनों तक सहारा ग्रुप, सहारा इंडिया निवेशकों के दस्तावेज वेरीफाई करेगा|
जिसके बाद, ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिनों के अन्दर ही निवेशकों को SMS के ज़रिये इसके बारे में सूचित कर दिया जाएगा|
अगर आप सहारा इंडिया ग्रुप में निवेशक हैं और अपना पैसा वापास पाना चाहते हैं तो आप लोग भी नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं:-
परेशानी की स्थिति में नज़दीकी CSC सेंटर जाएँ
वैसे तो यह प्रोसेस मोबाइल या लैपटॉप के ज़रिये आसानी से हो जाएगा, लेकिन अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आये तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर जा सकते हैं जहां, सीएससी में कार्यरत कर्मचारी आपके आधार लिंक, मोबाइल फोन और बैंक खाता के जरिए रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करवा देंगे|