गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट वॉर्डरोब: फैशन में बने रहें कूल और स्टाइलिश!
Jaano Junction

गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट वॉर्डरोब: फैशन में बने रहें कूल और स्टाइलिश!

धूप और पसीने की वजह से अगर आप गर्मी के दिनों में कपड़ों को लेकर काफी चूजी हो जाते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ शानदार और आरामदायक ड्रेस ऑप्शन, जो न केवल आपको गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाएंगे बल्कि आपको फैशनेबल भी बनाए रखेंगे।
Published on

उफ ये गर्मी, हाय ये गर्मी, गर्मी का नाम सुनते ही हमारे  मन मे सबसे पहले ख्याल आता है एक लंबी छुट्टी, और अपने फैमिली, दोस्तों के साथ एक लंबी यात्रा का प्लान बनाना और जिसके लिए बहुत सारे शॉपिंग करनाl साथ ही गर्मियों की छुट्टी के लिए एक परफेक्ट वॉर्डरोब तैयार करना l जिसके लिए हल्के और हवादार कपड़े, आरामदायक जूते और स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का चयन करके, आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों का पूरा आनंद ले सकते हैं। यह साल की सबसे प्रतीक्षित छुट्टी है, जिसका सभी उम्र के लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।

गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट वॉर्डरोब:

गर्मियों की छुट्टी के लिए एक परफेक्ट वॉर्डरोब तैयार करना एक कला है, जो आपकी यात्रा को न केवल आरामदायक बनाती है बल्कि आपको स्टाइलिश भी दिखाती है। यहां कुछ महत्वपूर्ण टिप्स हैं जो आपको एक परफेक्ट समर वॉर्डरोब तैयार करने में मदद करेंगे:

फ्लोरल प्रिंट साड़ी:

कपड़ो का ट्रेंड् भी मौसम के हिसाब से बदलता रहता हैं जो दिखने मे कुल और आरामदायक लगते है जैसे गर्मियों में अपनी वार्डरोब में फ्लोरल प्रिंट और लाइट कलर की कुछ  साड़ियां जरूर शामिल करें. जो आजकल काफी ट्रेंड्स मे चला हुआ है,वहीं इसमें फैब्रिक की बात करें तो शिफॉन और कॉटन आपको काफी लाइट फील करवाते हैंl क्योंकि ये कपड़े हल्के होते हैं और हवा पास होने देते हैं।सिंथेटिक कपड़ों से बचें क्योंकि ये पसीने को रोकते हैं और असुविधाजनक हो सकते हैं।

BrijBari

फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेसेस:

समर में फ्लोरल प्रिंट का क्रेज भी काफी देखने को मिलता है. इस गर्मी भी अपनी वार्डरोब में कुछ शॉर्ट तो कुछ लॉन्ग फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेसेस शामिल करें. इस तरह की ड्रेस आपको डेली रूटीन से लेकर वेकेशन तक पर स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देती हैंl 

Maira Vogue

सफेद , हल्के रंग के कपड़े:

गर्मियों में सफेद रंग का खास महत्व होता है। और आजकल काफी ट्रेंड्स मे चला हुआ है,यह रंग न केवल ठंडक और ताजगी का एहसास कराता है बल्कि फैशन की दृष्टि से भी हमेशा ट्रेंड में रहता है। सफेद रंग की ड्रेसेस किसी भी अवसर के लिए परफेक्ट होती हैं, चाहे वह कैजुअल आउटिंग हो या फिर फॉर्मल इवेंट। 

Glamour

धूप से बेचने के लिए:

गर्मी के महीनों में खुद को धूप से बचाना जरूरी है. धूप से बचाने और स्टाइलिश दिखने के लिए सन हैट्स और सनग्लासेज को कैरी करें.ये न केवल आपको कूल रखेंगे, बल्कि ये आपको यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने में भी मदद करेंगेl

स्किनकेयर के फायदे:

गर्मियों में स्किन का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। सनस्क्रीन, मॉइस्चराइजर और हाइड्रेटिंग क्रीम आपके बैग में जरूर होनी चाहिए। एक अच्छा सनस्क्रीन आपकी स्किन को धूप से होने वाले नुकसान से बचाता है। इसे बाहर जाने से 20-30 मिनट पहले लगाएं। हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर आपकी स्किन को नरम और मुलायम रखता है, यह आपको तुरंत ताजगी का एहसास दिलाता है और आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है।

Stay connected to Jaano Junction on Instagram, Facebook, YouTube, Twitter and Koo. Listen to our Podcast on Spotify or Apple Podcasts.

logo
Jaano Junction
www.jaanojunction.com