मानो कि दुनिया इधर कि उधर हो जाए लेकिन मेरे शहर के नेतृत्व करने वाले सांसद, विधायक, विधानसभा पार्षद लोग बस मुखौटा पहने लोगों को भ्रमित करने और झूठ बोलने में महारत हासिल किए हुए हैं।
सहरसा शहर, जो अपने में एक बेहतरीन स्थान है, लेकिन जाम के जंजाल से मानो रोज़ रेलवे फाटक पर ना जाने लोगों के कितने काम लेट से होते हैं और आए दिन यहां लोग जाम में फंसे होने कि वजह से कितने ही मरीज़ डॉक्टर तक पहुंचने से पहले अपनी जान दे देते हैं।
लालू यादव से लेकर, शरद यादव, पप्पू यादव, और बहुत सारे गणमान्य चेहरे यहां आए ओवरब्रिज निर्माण के लिए, वादा कर वोट लिए और इस शहर को छोड़ अपने हाल पर छोड़ चले गए । यह एक समस्या है, ऐसे ही यहां और भी कुछ कार्य है जो यहां होना काफी आवश्यक है।
Views expressed in Citizen Junction stories are that of the author and solely of the author, submitted to Jaano Junction through WRITE. Start writing on Jaano Junction to get your opinion published. Click Here to start your citizen journalism journey.