भारतीय टीम के लिए वेस्ट-इंडीज सीरीज से पहले एक चौका देने वाली खबर आई है, जहां तेज़ गेंदबाज़ मोह.सिराज वन-डे सीरीज से पहले भारत वापस लौट गए हैं| यह फैसला भारतीय क्रिकेट टीम की मेडिकल टीम के सुझाव पर लिया गया है| इसके बारे में BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी|
ऐसा क्या हुआ कि, सीरीज में नाम होने के बावजूद सिराज को आना पड़ा देश वापस..
आपको बता दें कि, भारतीय टीम जो आज से वेस्ट-इंडीज के खिलाफ 3-मैचों की वन-डे सीरीज खेलने जा रही है, इस टीम में सिराज का नाम भी शामिल था, पर टेस्ट सीरीज के बाद उन्होंने मेडिकल टीम से (sore ankle) या टखने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद BCCI मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी, और BCCI ने उन्हें वेस्ट-इंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज से बाहर कर दिया|
आगे आने वाले समय को देखते हुए लिया गया फैसला
वैसे तो सिराज की समस्या इतनी गंभीर नहीं बताई जा रही है, पर फिर भी आने वाले समय में टीम चाहती है कि सिराज एशिया कप और विश्व कप के लिए स्वस्थ रहें और इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए BCCI ने यह कदम उठाया है|
सिराज की गैर-मौजूदगी में कौन संभालेगा बॉलिंग का दारोमदार
भारतीय तेज़ गेंदबाजी के क्रम में सिराज के जाने के बाद शार्दुल ठाकुर मुख्य तेज़ गेंदबाज़ के रूप में नज़र आ सकते हैं, जिन्हें अनुभवी जयदेव उनाद्कट,युवा उमरान मलिक और टीम में नए शामिल हुए मुकेश कुमार का साथ मिलेगा|
क्या करें इस श्रंखला से उम्मीदें?
यह श्रंखला भारतीय इम के लिए बहुत अहम् होने वाली है, क्योंकि यहाँ से विश्व कप में अब सिर्फ ढाई महीने का समय रह गया है, और ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी की वह हर डिपार्टमेंट में अपना प्रदर्शन अच्छा करती चले|
वहीं वेस्ट-इंडीज के लिए यह विश्व-कप क्वालिफायर्स में नाकामयाबी के बाद पहली श्रंखला होने जा रही है, जहां वेस्ट-इंडीज की टीम पुराना सब कुछ भुलाकार अब आगे की ओर बढ़ना चाहेगी|
सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमें
इस वन-डे सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमें कुछ इस प्रकार हैं:-
भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्ट-इंडीज टीम:- शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक करिहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस.