News रेल

अब तीनों क़ानूनों को वापस लाने के लिए करेंगे किसान आंदोलन: भारतीय किसान संघ

अब तीनों क़ानूनों को वापस लाने के लिए करेंगे किसान आंदोलन: भारतीय किसान संघ

Nabhaneel

पटना: शुक्रवार को भारतीय किसान संघ, दक्षिण बिहार के महामंत्री पवन कुमार एवं महामंत्री सर्वजीत जी ने पटना में प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। संघ ने इस वार्ता में सरकार की कृषि क़ानूनों को वापस लेने पे नाराज़गी जतायी, और दिल्ली में एक साल तक चलने वाले आंदोलन को रजनेटिक बताया। भारतीय किसान संघ 1 से 10 जनवरी 2022 तक गांव-गांव में जन-जागरण अभियान चलएगा, जिसके अंत में दिनांक 11 जनवरी 2022 को देशभर के सभी विकासखण्ड / तहसील / ब्लॉक स्तर पर धरना-प्रदर्शन करते हुए विकासखण्ड अधिकारी (BDO) को 'महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्संघ द्वारा ञापन दिया जायेगा।विडीओ में देखिए पूरी प्रेस वार्ता:

Stay connected to Jaano Junction on Instagram, Facebook, YouTube, Twitter and Koo. Listen to our Podcast on Spotify or Apple Podcasts.

'Uncontrolled Re-entry': Part of Chandrayaan-3's Launch Vehicle Enters Earth's Atmosphere, Says ISRO