Lifestyle / जीवन-आनंद

भालूकपोंग: अरुणाचल का सुंदर प्रवेश द्वार; Watch This To Know About Bhalukpong, Arunachal Pradesh

अरुणाचल घूमना है तो भालूकपोंग से शुरू करें | अरुणाचल प्रदेश भ्रमण करने का रास्ता भालूकपोंग से शुरू होता हैं । यहां भालूकपोंग में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने के लिए परमिट दिखाना होता है उसके बाद ही आप अरूणाचल प्रदेश में आगे प्रवेश कर सकते हैं । ये परमिट आप पहले से ऑनलाइन बनवा सकते है या फिर ये गौहाटी या भालूकपोंग में भी बनवा सकते हैं । इसमें कुछ घंटों का समय लग जाता है। परमिट बनवाने के लिएआधार कार्ड की फोटो प्रति पहले से बनवा कर रख ले तो समय बचेगा। अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूर साथ रखें। परमिट में कितने दिन आप अरुणाचल में रहेंगे इसका उल्लेख करना होता है।यदि आप तवांग से ऊपर बूमला पास (भारत - चीन सीमा) जाना चाहते हों तो उसके लिए अलग परमिट तवांग से बनता है और जिसके लिए आपको आधार कार्ड के साथ अरुणाचल प्रवेश के इस परमिट के प्रति की भी ज़रूरत पड़ती है।

Dr Pooja Varma

Stay connected to Jaano Junction on Instagram, Facebook, YouTube, Twitter and Koo. Listen to our Podcast on Spotify or Apple Podcasts.

'Uncontrolled Re-entry': Part of Chandrayaan-3's Launch Vehicle Enters Earth's Atmosphere, Says ISRO