हाल ही फिल्म आर आर आर के "नाटू- नाटू" गीत के लिए गोल्डेन ग्लोब और ऑस्कर से सम्मानित होने वाले भारतीय संगीतकार एम एम कीरावानी की हर ओर चर्चा और प्रशंसा हो रही है | कीरावानी 2023 मे पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुके हैं तथा इसके पूर्व वे राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई बार फिल्मफेर अवार्ड और नंदी अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं |
लेकिन क्या आप जानते हैं कि संगीतकार कोदुरी मराकथामनी कीरावानी तेलुगू सिनेमा में एम एम कीरावानी , तमिल सिनेमा मे मरागथामनी और हिन्दी सिनेमा में एम एम क्रीम के नाम से बरसो से सुरीले और लोकप्रिय धुन तैयार करते रहे हैं| दरअसल हिन्दी सिनेमा मे इन्होने ऐसी यादगार धुने तैयार की हैं जिन्हे सुनेंगे तो आप भी चौंक उठेंगे |क्योंकि ये वो गीत हैं जो आज भी हमारे होठों पर तैरते रहते हैं;भले ही हम इस बात से अनभिज्ञ हों कि इन खूबसूरत धुनों को तैयार किसने किया |इन्होने अनेकानेक फिल्मों में बैकग्राउण्ड संगीत भी दिया है |
कीरावानी का जन्म 4 जुलाई 1961 में कोव्वूर, आंध्रप्रदेश में हुआ था। 28अप्रैल 2017 को प्रदर्शित हुई एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न' के संगीत की रचना कर एम एम कीरावानी कई साल बाद एक बार फिर सुर्खियों मे आए | जानकारी के लिए बता दें कि कीरावानी का पूरा परिवार सिनेमा और संगीत जगत से जुड़ा हुआ है | उनके पिता कोदुरी शिव शक्ति दत्ता तथा चाचा वी विजयेन्द्र प्रसाद प्रख्यात गीतकार और स्क्रिप्ट लेखक थे| संगीतकार एम एम श्रीलेखा व कल्याणी मालिक कीरावानी की चचेरी बहने हैं एवं प्रसिद्ध फ़िल्मकार एस एस राजामौली उनके चचेरे भाई हैं |प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमौली और कीरावानी दोनों भाई
की पत्नियां भी आपस में बहनें हैं।
यहाँ हम एम एम क्रीम की उन यादगार हिन्दी गीतों की याद फिर से आपके ज़ेहन मे ताज़ा करना चाहते हैं जो हिन्दी संगीत प्रेमियों के दिलों को आज भी खुमारी से भर देती है| क्रिमिनल (1995) , इस रात की सुबह नहीं (1996) ज़ख्म (1998 ), सुर (2002 ), जिस्म (2003) ,रोग (2004) , पहेली (2005 ), स्पेशल 26 ( 2013), बेबी (2015 ), बाहुबली द बिगनिंग (2015 )), 'बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न (2018)',आर आर आर (2022 ) इन सभी फिल्मों में हमें एम एम कीरावानी का कर्णप्रिय संगीत सुनने को मिलता है जिनमे से अधिकतर आज भी लोकप्रिय हैं|आप भी जानिए और इन ब्लू लेटर्स पर क्लिक कर सुनिए एम एम क्रीम का सदाबहार सुरीला संगीत .....
1. तुम मिले दिल खिले - क्रिमिनल (1995)
2. चुप तुम रहो चुप हम रहें -इस रात की सुबह नहीं (1996)
3. गली में आज चाँद निकला-ज़ख्म (1998 )
4. आ भी जा ऐ सुबह - सुर (2002)
5. जादू है नशा है -जिस्म (2003)
6. आवारापन बंजारापन - जिस्म (2003)
7. चलो तुमको लेकर चलें- जिस्म (2003)
8. मैंने दिल से कहा - रोग (2004)
9. फिर रात कटे ((कठपुतली नृत्य)-पहेली (2005)
10 कौन मेरा क्या तू लागे -स्पेशल 26 (2013)
11 मैं तुझसे प्यार नहीं करता - बेबी (2015 )
12. खोया है - बाहुबली द बिगनिंग (2015 )
13. कान्हा सो जा ज़रा - बाहुबली द कॉन्क्लूज़न (2018)
एम एम कीरावनी अच्छा प्रस्ताव मिलने पर भारत के किसी भी हिस्से में काम करने को तैयार हैं तथा विश्व स्तर पर काम करना चाहते हैं | एम एम क्रीम की आगामी हिन्दी फिल्म नीरज पांडे की 'औरों में कहां दम था' है जिसमे अजय देवगन नायक हैं|
-डॉ. पूजा वर्मा