Jaano Junction
Citizen Junction / जनता कक्ष

सदियों से चल रहा सहरसा का ओवरब्रिज निर्माण कार्य न जाने कितने और चुनाव देखेगा | Sadda Haq - Letter To My MP

लालू यादव से लेकर, शरद यादव, पप्पू यादव, और बहुत सारे गणमान्य चेहरे यहां आए ओवरब्रिज निर्माण के लिए, वादा कर वोट लिए और इस शहर को छोड़ अपने हाल पर छोड़ चले गए ।

Rana Karanjit Singh

मानो कि दुनिया इधर कि उधर हो जाए लेकिन मेरे शहर के नेतृत्व करने वाले सांसद, विधायक, विधानसभा पार्षद लोग बस मुखौटा पहने लोगों को भ्रमित करने और झूठ बोलने में महारत हासिल किए हुए हैं।

सहरसा शहर, जो अपने में एक बेहतरीन स्थान है, लेकिन जाम के जंजाल से मानो रोज़ रेलवे फाटक पर ना जाने लोगों के कितने काम लेट से होते हैं और आए दिन यहां लोग जाम में फंसे होने कि वजह से कितने ही मरीज़ डॉक्टर तक पहुंचने से पहले अपनी जान दे देते हैं।

लालू यादव से लेकर, शरद यादव, पप्पू यादव, और बहुत सारे गणमान्य चेहरे यहां आए ओवरब्रिज निर्माण के लिए, वादा कर वोट लिए और इस शहर को छोड़ अपने हाल पर छोड़ चले गए । यह एक समस्या है, ऐसे ही यहां और भी कुछ कार्य है जो यहां होना काफी आवश्यक है।

Views expressed in Citizen Junction stories are that of the author and solely of the author, submitted to Jaano Junction through WRITE. Start writing on Jaano Junction to get your opinion published. Click Here to start your citizen journalism journey.

Harihar Kshetra Sonepur Fair Faces Indefinite Closure as Villagers and Shopkeepers Protest License Delay

India strongly condemns civillian deaths in Israel-Hamas conflict, says PM Modi

Renewed drilling begins to rescue 40 men trapped in Indian tunnel for fifth day

'Uncontrolled Re-entry': Part of Chandrayaan-3's Launch Vehicle Enters Earth's Atmosphere, Says ISRO

Uttar Pradesh: Five Arrested for Gang Rape of Employee at Agra Homestay